जानें इस फूल की महत्ता, फिर आप भी करने लगेंगे इक्ट्ठा

जानें इस फूल की महत्ता, फिर आप भी करने लगेंगे इक्ट्ठा जानें इस फूल की महत्ता, फिर आप भी करने लगेंगे इक्ट्ठा

डायबिटीज का अचूक इलाज है यह फूल, जानिए आयुर्वेदाचार्य की राय

पश्चिम चम्पारणः अमलतास का गुलदस्ते नुमा फूल देखने में ही नहीं अपने गुणों में भी भरपूर है। इस फूल को लेकर आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि ये डायबिटीज, दिल और त्वचा रोग के इलाज में बेहद कारगर है। आपने अपने घर के आसपास पेड़ों पर खिले, पीले रंग के अमलतास के फूलों को देखा होगा। आसानी से उपलब्ध इन फूलों की महत्ता यदि आप जान लें, तो फिर जमीन पर गिरने से पहले ही आप उन्हें इकट्ठा करना शुरू कर देंगे। आयुर्वेद में अमलतास के पेड़ को औषधीय वृक्ष के रूप में बताया गया है। इस पेड़ के फूल ही नहीं, बल्कि फल, छाल, तने और पत्तों को भी सेहत के लिए बेहद उपयोगी बताया गया है।

टाइप 2 डायबिटीज़ में बेहद असरदार

आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए अमलतास के उपयोग की पूरी जानकारी दी है। वह बताते हैं मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जिसका स्थाई तौर पर कोई इलाज नहीं है। यह रोग रक्त में शर्करा के स्तर में वृद्धि के कारण होता है, क्योंकि अग्न्याशय हार्मोन इंसुलिन रिलीज करने में असमर्थ हो जाता है। खासतौर पर यदि बात टाइप 2 डायबिटीज की की जाए, तो इसमें अग्न्याशय से इंसुलिन हार्मोन का निकलना पूरी तरह से बंद हो जाता है। ऐसे में आप संतुलित आहार लेने और रोजाना व्यायाम करने के साथ अमलतास का सेवन कर सकते हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *