Unhealthy Lifestyle में बीमारियों से निजात पाने के लिए कारगार है आयुर्वेदिक हर्ब

Unhealthy Lifestyle में बीमारियों से निजात पाने के लिए कारगार है आयुर्वेदिक हर्ब Unhealthy Lifestyle में बीमारियों से निजात पाने के लिए कारगार है आयुर्वेदिक हर्ब

हड्डी को जोड़ने, पेट की समस्या और बवासीर जैसी अन्य बीमारियों के लिए है लाभकारी

हेल्थः आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान से तमाम ऐसी बीमारियां हो रही हैं, जो हड्डियों का कमजोर कर रही है। कभी यह बीमारी उम्रदराज लोगों को होती थी, लेकिन आज के समय में ये कम उम्र के लोगों में भी देखी जाती है। हड्डियां कमजोर होने से इनके टूटने या अपनी जगह से खिसकने का जोखिम बढ़ जाता है। बीमारी से निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगी दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हड्डियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए एक जड़ी-बूटी भी कारगर हो सकती है।

इस आयुर्वेदिक हर्ब का नाम है हड़जोड़। आयुर्वेद में हड़जोड़ को ‘अस्थिसंहार’ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक तरह की बेल या क्रीपर है। इसकी पत्तियां और ठंडल का सेवन औषधि के तौर पर किया जा सकता है। ये हड्डियों को गर्माहट देकर जॉइंट पेन की समस्या से निजात दिला सकती है। साथ ही हड्डियों को जोड़ने के काम भी आ सकती है। 

डॉ. शची श्रीवास्तव के मुताबिक, हड़जोड़ हड्डियों को जोड़ने के अलावा भी कई बीमारियों से भी छुटकारा दिलाने में सक्षम हो सकती है। बता दें कि, इस औषधि को अस्थि संहार के रूप में जाना जाता है। यह हड्डी को जोड़ने, पेट की समस्या, बवासीर, ल्युकोरिया, मोच, अल्सर, श्वास रोग, गठिया का दर्द, रीड की हड्डी का दर्द, ब्लीडिंग और सूजन में काफी लाभकारी होती है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *