दूरगामी सोच से प्रधान मंत्री कर रहे कार्य
ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने मोदी सरकार पार्ट थ्री के सौ दिनों के कार्यकाल में सबसे बड़ा एक देश एक चुनाव संविधान बनाने का स्वागत किया है, दविंदर भुट्टो ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक देश एक चुनाव संविधान बनाकर एक तो देश के हर राज्य में हर वर्ष हो रहे चुनावों में खर्च को रोकने पर अंकुश लगाने का काम किया है और दूसरा एक देश एक चुनाव होने पर अरबों रुपए जो चुनावों में खर्च होते आ रहे हैं उनकी बचत के बारे में सोचा है।
भुट्टो ने कहा कि इस फैसले का कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र की जनता की तरफ से हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है और भारत सरकार का नेतृत्व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं तब से देश में ऐसे कानून बन चुके है जिससे देश की जनता को फायदा मिल रहा है।
भुट्टो ने कहा कि उदाहरण के तौर पर जम्मू से आर्टिकल 370 और 35 ए को हटाना,देश के 24 करोड़ किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि देना, स्वास्थ्य लाभ के लिए योजना,किसानों की फासल बीमा ,प्रति माह दस रुपए से व्यक्ति का पांच लाख का जीवन बीमा करवाना, इस के अलावा सैंकड़ो योजनाओं को धरातल पर उतार कर मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए भलाई का काम किया है।
भुट्टो ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच से बीते दस वर्षो के कार्यकाल में भारत देश को विदेशों में भी अलग पहचान मिली हैं और आज भारत देश का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है और प्रधान मंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत पूरे देश में हिमाचल को सबसे ज्यादा 92894 को पक्का मकान बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की हैं। जिसमें कुटलैहड़ विस क्षेत्र को 1088 परिवारों को 16 करोड़ 32 लाख की धनराशि स्वीकृत की है और उसमें आधी धनराशि पक्के मकान बनाने के लिए उन परिवारों को डाल दी गई है।
भुट्टो ने कहा कि राज्य सरकार की अपनी कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए प्रधान मंत्री आवासीय योजना पर सुक्खू सरकार के नुमाइंदे अपनी मोहर लगाकर जनता को स्वीकृति पत्र बांट रहे है और सोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री का नाम हटाकर आवासीय योजना बनाकर इसका श्रेय सुक्खू सरकार को दे रहे है।
भुट्टो ने कहा कि अगर प्रधान मंत्री आवासीय योजना को बांटने का इतना शौक है तो प्रधान मंत्री आवासीय योजना के नाम से स्वीकृति पत्र बांटे और मंच पर संबोधन में जो सुक्खू सुक्खू कर रहे है। वहां पर जनता को बताएं कि यह स्वीकृति पत्र और पक्के मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार धन मुहैया करवा रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं को मंचो से संबोधन में अपनी सरकार को दिलाना घटिया राजनीति को दर्शाता है।