दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते दो पकड़े

दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते दो पकड़े दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते दो पकड़े
ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते दो लोगों को पकड़ा है व मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजिमों ने गश्त के दौरान ऊना नंगल  रोड पर मौजूद थे तो विजय कुमार निवसी वहडाला के कब्जे से पर्ची दडड़ा सटटा व 1040/- रुपये बरामद किए गए। इस सन्दर्भ में पुलिस ने धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजिमों ने गश्त के दौरान अप्पर कोटला में मौजूद थे तो गगनदीप शर्मा निवासी गांव व डा0 टक्का के कब्जे से पर्ची दडड़ा सटटा व 1120/- रुपये बरामद किए। पुलिस थाना ने धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *