ऊना/सुशील पंडित :उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते टाहलीवाल स्तिथ एचडीएफसी बैंक में उपभोक्ता के खाते से लाखों रुपए आनलाइन ठगी हुई है। जिस की शिकायत उपभोक्ता ने पुलिस थाना टाहलीवाल में दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सिंगा निवासी राजिन्द्र कुमार ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि इसने दोनों भाइयों के नाम पर एचडीएफसी शाखा टाहलीवाल मे कृषि कार्ड के आधार पर सात लाख रूपये की लिमिट बनवाई हुई थी।
जब यह व इसका भाई एचडीएफसी शाखा नंगल कलां में गये तो वहाँ पर वैंक अधिकारियों ने इसके छोटे भाई अशोक कुमार को बताया कि आपके खाते में केवल मात्र पचास हजार रूपये की इंश्योरेंस को छोड़कर वाकी सभी पैसे एटीएम कार्ड के माध्यम से निकलवा करवा लिए गए हैं । यानी 6,50000 की राशि की चपत लगाई गई है। कुछ दिन पहले ही इसी बैंक के इन्हीं दो बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध टाहलीवाल के एक दंपति ने 3 लाख 90 हजार रुपए की आनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था। जिस की जांच चल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने विवेक को अरेस्ट कर लिया है जिस का माननीय अदालत से चार दिन का रिमांड मिला है जिसमें उस से पूछताछ की जा रही है जबकि गौरव चंदेल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने विवेक पुत्र कृष्ण राजिन्द्र कुमार गाँव भडियारा डाक0 दुलैहड़ तह0 हरोली जिला ऊना व गौरव चन्देल पुत्र प्रीतपाल सिंह गांव दड़ौली जिला रूपनगर पंजाब के विरुद्ध धारा 318(4),316(5), 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।