ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष परिषद ने श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां आश्रम राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज में सोमवार को विराट धार्मिक समागम के दौरान राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज को सम्मानित किया। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, प्रदेश महासचिव डा.रविंद्र सूद व नरेश सैणी, जिला परिषद सदस्य व हिमोत्कर्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णपाल शर्मा,विजय साहनी,अशोक ऐरी,जिलाध्यक्ष कर्णपाल मनकोटिया,मंजू मनकोटिया,रमा कंवर,अनीति सूद,राजन पुरी,मुनिंद्र अरोड़ा,संदीप शर्मा,ईशान ऐरी,भूपिंद्र राणा,सुधीर कुमार,मणि कुमार व अन्य ने आश्रम में चल रहे धार्मिक आयोजन में शिरकत की। वहीं भागवत कथा का भी श्रवण किया।
इस दौरान परिषद सदस्यों ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज को क्षेत्र में धर्म के प्रचार व प्रसार में सराहनीय कार्य करने व लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर करने में प्रमुख भूमिका निभाने पर भगवा चौला व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल के नेतृत्व में ऊना जिला के कोटला कलां गांव में हर वर्ष विशाल धार्मिक समागम का आयोजन एक बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि बाबा बाल महाराज क्षेत्र में धर्म के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका अदा कर रहे है। वहीं लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे है।