दड्डा -सट्टा के आरोप में पुलिस ने चार मामले दर्ज किए

दड्डा -सट्टा के आरोप में पुलिस ने चार मामले दर्ज किए दड्डा -सट्टा के आरोप में पुलिस ने चार मामले दर्ज किए

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में दड्डा -सट्टा के आरोप में पुलिस ने चार मामले दर्ज किए।जिस पर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में थाना ऊना के अंतर्गत रमेश कुमार निवासी गांव डंगेहडा डाकघर बरनोह को नन्दा अस्पताल के पास से 610 रूपए की पर्ची दडा सट्टा लगाते पकडा। दूसरे मामले में अश्वनी कुमार निवासी गांव रामपुर तहसील व जिला ऊना को रामपुर से 1550 रूपए की पर्ची दडा सट्टा लगाते को पकड़ा है।

वहीं संदीप कुमार निवासी वार्ड नंबर 1 गलूआ तहसील व जिला ऊना से लोअर अरनियाला में 1459 रूपए की पर्ची दडा सट्टा लगाते को पकड़ा है।

इसी कड़ी में रणजीत सिंह गांव मेघपुर डाकघर मानकपुर तहसील नंगल जिला रूपनगर से गांव मजारा मे 1130 रूपए की पर्ची दडा सट्टा लगाते को पकड़ा है।जिस पर पुलिस ने धारा गैमवलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *