गत दिनों जिला के युवा भाजपा नेता अरूण कौशल ने उठाई गई थी ये माँग
ऊना/सुशील पंडित: गत दिनों जिला ऊना के युवा भाजपा नेता और जिला रेलवे के विभिन्न मुद्दों को समय – समय पर उठाने वाले अरूण कौशल ने रेलवे पोर्टल पर गाड़ी संख्या 04527/28 अंब अंदौरा- फाफा मऊ जंक्शन ( प्रयागराज) के बीच चलने वाली महाकुंभ विशेष एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे बढ़ाने की माँग उठाई थी। जिस के जवाब मे अब रेलवे ने कहा कि महाकुंभ आयोजन के चलते ICF डिब्बों की कमी हैं , लेकिन फ़िलहाल इस रेलगाड़ी के फेरे बढ़ने की संभावना हैं।