गणतंत्र दिवस पर पीएम रैली में भाग लेने वाले 3 कैडेट्स को सम्मानित किया

गणतंत्र दिवस पर पीएम रैली में भाग लेने वाले 3 कैडेट्स को सम्मानित किया गणतंत्र दिवस पर पीएम रैली में भाग लेने वाले 3 कैडेट्स को सम्मानित किया

ऊना/सुशील पंडित: मंगलवार को  छठी हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र ) कंपनी एनसीसी ऊना ने  26 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड और 27 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री रैली में भाग लेने वाले तीन एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह, जो  छठी हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र ) कंपनी एनसीसी ऊना के ऑफिसर कमांडिंग हैं। उनके द्वारा इन कैडेट्स को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले कैडेट्स में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना की स्नेहा सैनी, राजकीय महाविद्यालय भटौली के आकाश बंसल, और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देहलां के सर्गेंट आर्यन शामिल हैं ।

लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह ने इन कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कंपनी के अन्य कैडेट्स से अपील की कि वे इन कैडेट्स से प्रेरणा लें। आगे उन्होंने कैडेट्स से कहा कि उनके जैसे उत्साही और समर्पित प्रयासों से देश सेवा में योगदान दिया जा सकता है।

वहीं इस सम्मान समारोह के बाद   छठी हिमाचल प्रदेश (स्वतंत्र ) कंपनी एनसीसी ऊना के  कैडेट्स ने ड्रग्स के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का  उद्घाटन भी लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह ने किया व कैडेट्स को ड्रग्स के खतरों और समाज पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्रग्स का दुरुपयोग न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी एक गंभीर समस्या है।

इस मौके पर कैप्टन अश्विनी कुमार, एनसीसी अधिकारी व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देहला  के मुख्य अधिकारी जे.एस. राणा, और राजकीय महाविद्यालय भटौली के लेफ्टिनेंट अमृत भी उपस्थित थे। इसके अलावा, कंपनी के जूनियर कमांडिंग अधिकारी सतिश, जूनियर कमांडिंग अधिकारी राकेश, पी.आई.  स्टाफ और कार्यालय स्टाफ भी इस आयोजन में  मौजूद रहे थे।

लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी कैडेट्स से आग्रह किया कि वे इस मुहिम में भाग लेकर समाज में बदलाव लाने का काम करें।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *