शिमलाः जिला की टिक्कर तहसील के अंतर्गत कटलाह पंचायत के मेलठी गांव में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़ित राजीव निवासी करछारी गांव ने बताया कि वह अपने साथियों यशवंत, बालकृष्ण शर्मा, विक्की और कुशल सम्राट के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ते-बढ़ते कुशल सम्राट ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब वह वहां से जाने लगा तो कुशल ने उसका रास्ता रोककर चाकू से पेट पर वार कर दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद यशवंत, बालकृष्ण और विक्की ने बीच-बचाव कर उसको बचाया। हमले में राजीव को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है। पुलिस चौकी टिक्कर के प्रभारी एएसआई रविंद्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।
गांव की पंचायत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे झगड़ों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पुलिस ने कहा कि आरोपी कुशल सम्राट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।