ऊना/ सुशील पंडित : बाथड़ी के टोल टैक्स बैरियर पर एक सिरफिरे टिप्पर ड्राइवर ने सड़क पर लगे बैरिकेट को उड़ाते हुए बैरियर कर्मचारी को भी टक्कर मार दी। मामला 11 जुलाई का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरियर पर काम करने वाले लखवीर सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी कोट मैहरा गढ़शंकर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 11 जुलाई शाम 7 बजे वह ड्यूटी पर तैनात था। तभी झुंगी की तरफ से पीबी-10 एफएफ 6817 नंबर वाला एक टिप्पर आया।
टोल टैक्स पर पर्ची कटाते समय टिप्पर ड्राइवर और टोल कर्मचारी के बीच बहसबाजी हो गई। जब वही टिप्पर तेज रफ्तार के साथ रात्रि 11 बजे फिर से झुंगी की ओर से आया तो उसने बैरियर पर लगे बैरीकेट को टक्कर मार दी। लखवीर सिंह का दावा है कि वह टिप्पर की चपेट में आ गया जिससे उसे काफी चोटें लगी हैं। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नामालूम टिप्पर ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी पहचान शुरू कर दी है।