नई दिल्लीः संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर से जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच तीखी तकरार हो गई है। जया बच्चन एक बार फिर से अपना नाम जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने पर बिफर गईं। जया ने उपराष्ट्रपति पर उनका अपमान करने और ‘अस्वीकार्य’ लहजे में बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने उपराष्ट्पति जगदीप धनखड़ के टोन पर आपत्ति जताई। जया बच्चन ने कहा, सर मैं एक एक्टर हूं। मैं बॉडी लैंग्वेज और टोन समझती हूं।
आपने जिस तरह से जया अमिताभ बच्चन कहा, मुझे आपका लहजा पसंद नहीं आया, हम आपके सहकर्मी हैं। आपका ये टोन स्वीकार्य नहीं है। धनखड़ ने बच्चन से कहा कि भले ही वह एक सेलिब्रिटी हों, लेकिन मर्यादा बनाए रखने के महत्व को समझें। धनखड़ ने बच्चन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जया जी आपने बहुत नाम कमाया है। आप जानती हैं कि एक अभिनेता निर्देशक के अधीन होता है, लेकिन हर दिन मैं खुद को दोहराना नहीं चाहता। हर दिन मैं स्कूली शिक्षा नहीं लेना चाहता।
आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बहुत हो गया, आपको मर्यादा को समझना होगा। आप एक सेलिब्रिटी हो सकते हैं, लेकिन मर्यादा को स्वीकार करें।’ दरअसल बीजेपी सांसद घनश्याम तिवारी ने कुछ दिन पहले LOP पर असंसदीय टिप्पणी की थी। जिस पर विपक्ष की ओर से नोटिस दिया गया था और विपक्ष ने आज उस मुद्दे को उठाया था। इस दौरान जया बच्चन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ में बहस हो गई। जिसके बाद विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए।