बिजनेसः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। 400 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये पद सफाई कर्मचारी या सब स्टाफ के हैं। वे कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन लिंक ओपेन होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in. पर जाना होगा।
बता दें की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ये भर्तियां काफी समय पहले निकली थे और इनके लिए आवेदन होकर बंद भी हो गए थे। अब एक बार फिर से दोबारा इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोला जाएगा। अब की बार आवेदन 21 जून से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जून है।