बिजनेसः एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का दूसरा दिन है। पहले दिन एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO टोटल 3.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 4.28 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.02 और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.18 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO पहले दिन टोटल 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.87 गुना, QIB में 0.03 और NII कैटगरी में 5.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। दोनों IPO के लिए रिटेल निवेशक कल यानी 21 जून तक बिडिंग कर सकते हैं। 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दोनों कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे।
कल ओपन होगा स्टेनली लाइफस्टाइल्स का IPO
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 21 जून को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 25 जून तक बोली लगा सकेंगे। 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।