गुरदासपुरः बहरामपुर थाने की सीमा में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग पुलिस प्रशासन से नाराज हैं। दरअसल, इलाके में लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। एक दिन पहले चोरों ने उदीपुर गांव में एक घर को निशाना बनाया था। जिसके बाद देर रात फिर चोरों ने उदीपुर गांव में 3 अन्य घरों को निशाना बनाया है। इस दौरान चोर एक घर में चोरी करने में सफल रहे जबकि 2 घरों में चोरी करने में असफल रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित मंजीत सिंह ने बताया कि चोर मेरे घर में घुस गये और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ कर अंदर रखे सोने के आभूषण व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि इसी तरह मेरे चाचा के घर के भी ताले चोरों द्वारा तोड़े गए, लेकिन उनके घर कोई नुकसान नहीं हुआ।
इसी तरह चोर हमारे पीछे वाले घर में घुस गये और अलमारी का ताला तोड़ कर अलमारी की तलाशी ली, लेकिन वहां भी चोरी होने से बचाव रहा। पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान देर रात अचानक कुत्ते के भौंकने पर परिवार के लोग जाग गए और चोर भागने में सफल रहे। इस संबंध में पीड़ित ने बहरामपुर थाने को सूचना दे दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है।