Punjab News: बोरी में बंद शव बरामद के मामले में बहन सहित प्रेमी गिरफ्तार, सामने आई कत्ल की असल वजह

Punjab News: बोरी में बंद शव बरामद के मामले में बहन सहित प्रेमी गिरफ्तार, सामने आई कत्ल की असल वजह Punjab News: बोरी में बंद शव बरामद के मामले में बहन सहित प्रेमी गिरफ्तार, सामने आई कत्ल की असल वजह

बटाला: गुरदासपुर के रंजीत बाग के पास एक रजवाहे में से बोरी में बंद शव बरामद होने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के ताया की बेटी तथा उसके प्रेमी ने हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयोग किया गया सामान तथा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। खास बात यह है कि मृतक की उम्र 19 वर्ष से कम थी और गिरफ्तार आरोपियों की उम्र भी 19 वर्ष से कम हैं।

दोनों स्थानिय बेअंत सिंह कालेज आफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में बीसीए-प्रथम वर्ष के छात्र हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलविन्द्र सिंह रंधावा ने बताया कि शव की पहचान रोहित कुमार पुत्र रमेश लाल लुभाया निवासी गांव दाखला के रूप में हुई थी। मृतक स्थानिय होटल मैनजमैंट व कैटरिंग इंस्टीच्यूट में र्कोस कर रहा था। शव की जांच करने के बाद शव के साथ एक चुनरी मिली थी जिससे शव बंधा हुआ था। जिस पर यह शक हुआ कि इस केस में किसी लड़की का हाथ है। जांच में पाया गया कि मृतक के ताया की बेटी प्रिया पुत्री सलविन्द्र निवासी गांव दाखला के अपने सहपाठी बौबी पुत्र राम लुभाया निवासी घरोटियां से प्रेम संबंध थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रिया ने पूछताछ में बताया कि घर पर कोई अन्य मैंबर न होने के कारण उसने अपने प्रेमी बौबी को अपने घर बुला लिया। लेकिन अचानक उसके चाचा का बेटा मृतक रोहित कुमार वहां पंहुच गया। इस पर प्रिया तथा रोहित के बीच तकरार भी हुई। इस दौरान अचानक आरोपी बौबी ने एक लकड़ी का टुकड़ा रोहित के सिर पर मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। प्रिया तथा उसके प्रेमी बौबी ने इस मामले को छुपाने के लिए रोहित पर लकड़ी से कई वार किए तथा उसकी हत्या कर दी।

उसके बाद शव को चुनरी से बांध कर बोरी में डाल लिया तथा बोरी को उठा कर मोटरसाइकिल पी.बी.-06-ए.एच-8489 पर रख कर दोनो रंजीत बाग के पास रजवाहे में फैंक कर वापिस आ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर मृतक के पिता रमेश कुमार के बयान के आधार पर दोनो आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया तथा हत्या के लिए प्रयोग किया गया लकड़ी का टुकड़ा, चुनरी व रस्सी सहित मोटरसाइकिल कब्जे में लिया गया है।

 

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *