गुरदासपुर: दीनानगर से बहरामपुर रोड पर भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। घटना गांव बाठावाल के पास से सामने आई है। दरअसल, पराली की गांठों से लदी एक ट्राली की सफारी गाड़ी से टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ लब्बा पुत्र बलवंत सिंह निवासी बहरामपुर के रूप में हुई है।
हादसा इतना भीषण था कि हादसे में ड्राइवर की बाजू कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रमुख बहरामपुर ओंकार सिंह ने बताया कि बीती रात एक ट्रॉली ट्रैक्टर बहरामपुर से पराली की गांठें लोड लेकर दीनानगर जा रहा था, जब वह गांव बाठावाला के पास पहुंचा तो दीनानगर की ओर से आ रही एक सफारी गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।
जिससे सफारी गाड़ी चला रहे ड्राइवर की बाजू कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाकी युवक बाल-बाल बच गए। इस बीच ट्राला चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर पहुंची बहरामपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रॉली चालक की तलाश शुरू कर दी। उधर, परिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के मुताबिक मृतक जवान माता-पिता का इकलौता बेटा था और बताया जा रहा है कि उसकी एक छोटी बेटी भी है।