गुरदासपुरः गांव रसूलपुर में पंचायत चुनाव को लेकर आज नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं इस दौरान राज्य के अलग-अलग जगहों पर झगड़े के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला गुरदासपुर से सामने आया है, जहां देर रात घर में घुसकर हमलावारों ने दस्ती हथियारों से हमला कर 4 लोगों को जख्मी कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर थाना कलानौर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। प्रेम सिंह पुत्र फकीर सिंह निवासी रसूलपुर ने बताया कि वह पंचायत चुनाव में पंच के कागजात दाखिल करने के बारे में विचार विमर्श कर रहा था। इस दौरान आरोपी रात करीब 9 बजे दस्ती हथियारों के साथ लैस होकर उसके घर में घुसे और हमला कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद आरोपी उसके समर्थक लखबीर सिंह निवासी रसूलपुर के घर में घुस गए और सुखबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह और हरविंदर कौर को हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद सभी अपनी कारों में सवार होकर फरार हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि हरविंदर कौर को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मजोत सिंह, भगवंत सिंह, उधम सिंह, मनिंदर सिंह निवासी रसूलपुर, गिंदी निवासी दलेलपुर और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।