गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के उदोवाली खुर्द गांव के एक बीएसएफ जवान 47 वर्षीय बलजिंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह की कल बंगाल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। आज जब जवान शव बक्से में गांव पहुंचा तो परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आज गांव उदोवाली खुर्द के श्मशान घाट में मृतक का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर 27 बटालियन शिकार माछिया के बीएसएफ कमांडेंट मान सिंह, मृतक सैनिक के पिता स्वर्ण सिंह, आम आदमी पार्टी प्रभारी गुरदीप सिंह रंधावा और अन्य सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धाजंलि भेंट की। सेना के अधिकारियों ने शहीद जवान के बेटे को तिरंगा भेंट किया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी द्वारा अरदास करने के बाद शहीद बलजिंदर सिंह की चिता को कनाडा से आए उनके छोटे बेटे युवराज सिंह ने मुखाग्नि दी और बीएस टुकड़ी ने सलामी दी।