गुरदासपुर। शहर के कस्बा दीनानगर में बोरी में बंधा एक युवक का शव मिला है। गांव रंजीत बाग के एक रजवाहे में 18 साल के युवक का शव बांधकर फेंका गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के चचेरे भाई और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी की चचेरी बहन ने बताया था कि मृतक युवक ने उसे आशिक से मिलते देख लिया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
वहीं, आज मृतक युवक के परिजनों ने दीनानगर मामले बारे कार्रवाई करने को लेकर थाने के बाहर धरना दिया और सड़क जाम कर दी। इस दौरान मृतक युवक के पिता रमेश लाल ने बताया कि उनके बेटे जिसकी कल बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, उसके बारे में पुलिस स्टेशन दीनानगर में तैनात एक मुलाजिम ने फोन पर बहुत गलत और निंदनीय बातें कही थीं, जिसे लेकर उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन किया है। पिता ने कहा कि उन्होंने इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इधर, इस संबंध में जब डीएसपी दीनानगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब उन्हें परिवार की ओर से शिकायत मिलेगी तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे।