गुरदासपुर। धारीवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी के दौरान पशुपालन विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारी को अवैध पिस्टल एक मैगजीन और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में धारीवाल थाने के SHO इंस्पेक्टर बलजीत कौर ने बताया कि SSP गुरदासपुर दायमा हरीश कुमार के निर्देशों पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है।
इसी दौरान सूचना के आधार पर पैदल जा रहे एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल व मैगजीन बरामद की गई। वहीं, मैगजीन की जांच करने पर उसमें चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विक्रम भट्टी पुत्र निर्माण भट्टी निवासी मॉडल टाउन धारीवाल के रूप में हुई है, जो पशुपालन विभाग में सरकारी कर्मचारी है।