गुरदासपुरः अमृतसर में पठानकोट नेशनल हाईवे पर गुरदासपुर के गांव जीवनवाल बाबरी नाके के पास स्थित टाटा मोटर्स की एजेंसी के बाहर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पहले एक खंभे और पेड़ से जा टकराई और फिर एजेंसी के चार कर्मचारियों की मोटरसाइकिलों से टकरा गई। इस घटना में गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की चार मोटरसाइकिलें और एक स्कूटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एजेंसी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कार चालक ने नशा किया हुआ था और उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने नुकसाने गए वाहनों के मुआवज़े की मांग भी कई गई है।
वहीं, सड़क सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया ओर सदर थाने में भेज दिया, जहां उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।