मोगाः मौसम विभाग द्वारा पंजाब में 4 से 7 अक्टूबर तक की बारिश की चेतावनी दी हुई है। वही बीती रात भी पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। अगर बात की जाए मोगा की तो मोगा में भी देर रात काफी बरसात हुई, लेकिन सुबह मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई जिससे मौसम अच्छा हो गया, लेकिन मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर को चेतावनी दी है कि भारी बारिश हो सकती है। दूसरी ओर मोगा मंडी में धान की फसल की आमद शुरू है। मंडियों में आई धान खुले आसमान में पड़ी थी ओर बारिश के कारण काफी फसल भीग गई जिसे किसान धान को धूप लगाकर सूखाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं किसानों ने कहा कि यह कुदरत की मार है इसमें हम किसी को दोष नहीं दे सकते। मंडियों में प्रबंध ठीक है। मंडियों में किसानों ओर आढ़तियों के पास काफी मात्रा में तिरपाल है लेकिन थोड़ा बहुत पानी नीचे से आ ही जाता है। आढ़तियों ने भी किसानों को एक दो दिन फसल मंडियों में लाने से मना किया है, ताकि फसलों का नुकसान न हो। ओवरआल मंडियों में बरसात की चेतावनी को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

