अमृतसरः नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत पंजाब पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं हासिल हो रही हैं और पुलिस बड़े नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस ने ऑपरेशन संपर्क शुरू किया है। इसके तहत पुलिस क्षेत्रों और स्कूलों का दौरा कर लोगों के साथ बैठकें कर रही है और उन्हें नशों के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इसी के चलते डीजीपी स्पेशल शशि प्रभा दिवेदी ने अमृतसर के शिवाला भाइया के पास स्थित एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मार्च माह से शुरू हुई नशे के खिलाफ जंग के तहत पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं और पुलिस अब स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दे रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि डीजीपी पंजाब और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत वे पंजाब से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे भी इस बुराई के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हों और अपने माता-पिता को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।