ऊना/सुशील पंडित : खेतों से पानी की निकासी को लेकर अम्ब तहसील के रामनगर ठठल गांव में दो परिवार आपस में झगड़ पड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 13 जुलाई की है। अम्ब पुलिस को शिकायत देने वाले राजेश कुमार पुत्र सत्य प्रकाश ने अपने ही गांव के सतपाल, हितान्श, रोहित, अशोक और टीनू पर आरोप लगाया कि 13 जुलाई को उसने अपने खेतो में पानी निकासी के लिए नाली बनाई थी जिसे आरोपियों ने बंद कर दिया। जब राजेश ने नाली बंद करने की वजह जाननी चाही तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। अस्पताल में मारपीट होने की पुष्टि के बाद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।