लुधियानाः राम नगर के मुंडिया इलाके में 3 बच्चे घूम रहे थे। इस दौरान बाइक सवार एक बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश करते है। जिसके बाद अन्य दो बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर के घबराकर बाइक सवार उक्त बच्चे को छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार 3 युवक आते है और एक बच्चे को साथ ले जाने की कोशिश करते है। वहीं अन्य 2 बच्चे शोर मचाते हुए पीछे भागते है। जिसके बाद वह कुछ दूरी पर उक्त बच्चे को छोड़कर फरार हो जाते है। वहीं इस मामले को लेकर लोगों ने आरोप लगाए है कि उनके इलाके में देर रात पीसीआर की गश्त नहीं होती, जिसके चलते घटनाओं के मामले सामने आ रहे है।
शोर मचाने पर हुए फरार, देखें वीडियो
मामले की जानकारी देते हुए पी़ड़ित बच्चे सोहन ने बताया कि वह खाना खाने के बाद अन्य बच्चों के साथ सैर करने के लिए गया था। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने उसे कॉलर से पकड़ लिया और ले जाने लगे। लेकिन उसके अन्य दोस्तों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
वहीं बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा देर रात सैर करने के लिए निकला था। इस दौरान बाइक सवार उसे साथ ले जाने लगे। बच्चे ने दांत मारकर अपनी जान छुड़ाई, जिसके बाद बच्चे ने घटना की सूचना घर में बताई। परिजनों ने कहा कि थाना जमालपुर में मामले की शिकायत दे दी है। परिजनों ने कहा कि पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज निकाली तो वह दंग रह गए।
वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि इलाके में पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी थाने में अन्य पीड़ित परिवार बच्चे को अगवा करने को लेकर शिकायत देने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि थाने से एक किलोमीटर दूरी पर बाइक सवार युवकों द्वारा घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई।