जालंधर, ENS: घास मंडी चौक के नजदीक बाइक सफेद रंग की स्विफ्ट कार चालक ने बाइक सवार पति पत्नी बच्चे को कार से टक्कर मार दी। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि कार चालक ने गाड़ी उनकी बाइक के ऊपर चढ़ा दी। बाइक गाड़ी के नीचे दबने के दौरान गनीमत यह रही कि हादसे में दंपति और उसके बच्चे की जान बचा गई। वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई के दौरान कार का पिछला शीशा टूट गया। वहीं जब कार चालक युवक ने गाड़ी भगाई लेकिन कुछ दूरी पर काबू कर लिया।
दोनों के बीच हुए झगड़े में कार चालक बुरी घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना 5 की पुलिस वाहनों सहित दोनों पक्षों को थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार द्वारा कार को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर होने को लेकर विवाद हुआ है। वहीं बाइक सवार पति-पत्नी ने बताया वह घर से खाना लेने के लिए आए थे। इस दौरान तेज रफ्तार सफेद रंग की कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। महिला का कहना है कि उनके बच्चे के सिर पर चोट लगी है और उनकी बाइक का नुकसान हुआ है।
दूसरी और कार सवार युवकों ने बताया कि बाइक सवार के साथ उनका गाली गलौज हुआ था। जिसके बाद उन्होंने हाथापाई करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और वहां से फरार हो गए। कार सवार युवक ने बताया कि वह सब्जी लेने आए थे और इतने में बाइक सवार ने उन्हें गालियां निकाली और जब कार लेकर उनकी तरफ चलने लगे तो इतने में बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
वहीं कार सवार युवकों के पक्ष में आई बहन ने बताया कि उनके भाई सब्जी लेने आए थे और बाइक पर सवार लोग उन्हें गालियां निकालने शुरू कर दी और उनसे मारपीट भी की है। जिसमें उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर जांच की जा रही है और सभी पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की जाएगी।