इंदौर : महू में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्कूटी पर बैठे युवक और बच्चों ने कूदकर जान बचाई। कुछ ही सेकंड में स्कूटी जलकर खाक हो गई। घटना मलेंदी गांव की है। यहां गुरुवार सुबह मिथुन बनारसी अपने 2 बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे।
इसी दौरान पंचायत के सामने करीब 10:30 बजे स्कूटी से टायर फटने जैसी आवाज आई। समय रहते मिथुन बच्चों के साथ गाड़ी से कूद गए। जिसके बाद लोगों ने आग बुझाई।