ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उद्योगिक क्षैत्र बाथू कामगार यूनियन मिडास केयर वर्कर्स यूनियन इंटक की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से कुशाल सिंह मोंटू को यूनियन का अध्यक्ष और विजय राणा को वरिष्ठ महासचिव , परमजीत को उप प्रधान, जसपाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। यह महत्वपूर्ण निर्णय जिला ऊना इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर और उद्योग में काम करने वाले सभी कामगारों की उपस्थिति में वीरवार को उद्योग के मुख्यद्वार पर हुआ। इसके साथ ही कमेटी का विस्तार करते हुए कुल 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जो यूनियन के भविष्य की दिशा तय करेगी।
इस अवसर पर नरेश ठाकुर ने कामगारों की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि यूनियन की शक्ति उसकी एकता में होती है। उन्होंने उद्योग प्रबंधन और यूनियन के बीच संतुलन और सहयोग को बनाए रखने की जरूरत पर भी बल दिया। ठाकुर ने कहा कि जब यूनियन और प्रबंधन साथ मिलकर काम करते हैं, तो कामगारों के हित सुरक्षित रहते हैं और औद्योगिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलता है।
नवनिर्वाचित प्रधान कुशाल सिंह मोंटू ने कामगारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं आपके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। मेरी प्राथमिकता हमेशा आपके अधिकारों की रक्षा और समस्याओं के समाधान में होगी। हम सब एक परिवार की तरह मिलकर काम करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे यूनियन और कामगारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस मौके पर उद्योग कार्यरत सभी कामगारों ने मुख्य द्वार पर एकत्र होकर नए पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी 15 सदस्यों को फूलों की माला पहनाई गई और लड्डू बांटकर खुशी का इज़हार किया गया। यह मौका कामगारों के जोश और उनके आपसी सहयोग की भावना का प्रतीक बन गया।