जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर आज आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली कालिया के घर हालचाल जानने पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए घटना की निंदा की है। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सही नहीं है। वहीं भाजपा नेता के घर पर अटैक करना एजेंसियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस चौकियों पर धमाके हुए और अब भाजपा नेता के घर पर धमाका हुआ।
गैंगस्टरों की इंटव्यू को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए है। कोटली ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद वह 3 घंटे शहर में घूमता है और कपड़े बदलकर वह दिल्ली को ट्रेन के जरिए रवाना हो जाता है। इस दौरान लारेंस बिश्नोई की इंटरव्यू और नशे और हथियारों के आरोप में राणो सरपंच को लेकर कई सवाल खड़े किए। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के कालिया के घर ना पहुंच पाने को लेकर कहा कि वह गुजरात दौरे में व्यस्त थे और सभी जल्द कालिया के घर हालचाल जानने के लिए पहुंचेगे।
पुलिस कमिश्नर को लेकर कहा कि 2 पुलिस कमिश्नर का तबादला हो चुका है। वहीं इस घटना को लेकर नए पुलिस कमिश्नर ने बयान दिया कि वह कहते है कि हम मौके पर पहुंच गए थे। कोटली ने कहा कि 3 घंटे बाद पुलिस कमिश्नर घटना स्थल पर पहुंचे थे और कह रहे थे कि मौके पर फारेंसिक की टीम ने आकर सेंपल लेने होते है। ऐसे में अब इन पुलिस कमिश्नर को भी बदल दिया जाएगा।