देहरादूनः मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए सावधानी बरतने को कहा है। वहीं दूसरी ओर देहरादून के शिमला बाईपास रोड पर सभावाला गांव के पास बरसाती नाले के रपटे पर एक बाइक के तेज बहाव में बहने लगी।
इस दौरान लोगों ने बाइक को बचाने की काफी प्रयास किए, लेकिन वह बाइक को पानी के तेज बहाव में बहने से रोक नहीं पाए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सका है कि बाइक के तेज बहाव में बहने से बाइक को कुछ लोग रोकने की कोशिश कर रहे है।
लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह को लोग ज्यादा देर तक पकड़ नहीं पाए और बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई। भारी बारिश के चलते पछवादून में नदी-नाले उफान पर आ गए। कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। ऐसे में शिमला बाईपास मार्ग की सड़क पर बने बरसाती नालों के रपटों को पार करने में वाहन सवारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।