चंडीगढ़ः मानसून सीजन में नमी बढ़ने के कारण चंडीगढ़ में स्वाइन स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। वहीं स्वाइन फ्लू के संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं हेल्थ विभाग की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर भी घर- घर जाकर चेकिंग की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं सेहत विभाग के अधिकारी का कहना है कि मानसून सीजन की शुरूआत से पहले ही विभाग ने टीम बना ली थी, जो फील्ड में काम कर रही है।
करीब 120 स्वास्थ्य कर्मी इसमें लगे हैं। ऐसे में लोगों से स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर बहुत आवश्यक होने पर जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ यह भी बताया गया है कि मौसमी इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) एक वायरल बीमारी है और यह अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन अगर लक्षण कम नहीं होते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर रिपोर्ट करनी चाहिए। लोगों को बताया गया है कि संक्रमण के दौरान डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई हो तो घर पर रहें। यात्रा न करें या काम या स्कूल न जाएं।
अपने घर के भीतर अन्य सदस्यों से कम से कम संपर्क करें। लक्षणों के शुरू होने के सात दिनों तक या जब तक आप 24 घंटे तक लक्षण-मुक्त न हो जाएं, जो भी अधिक हो, दूसरों के साथ निकट संपर्क से बचें। वहीं कुछ पुरानी बीमारियों (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, वायुमार्ग की बीमारी और हृदय रोग आदि) वाले लोग, 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वयस्क, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारी का अधिक खतरा हो सकता है।