युवाओं को रोजगार, सड़कों का रखरखाव व स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़ : हरदीप बावा

युवाओं को रोजगार, सड़कों का रखरखाव व स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़ : हरदीप बावा युवाओं को रोजगार, सड़कों का रखरखाव व स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़ : हरदीप बावा

– विधायक हरदीप बावा का यूथ इंटक ने बद्दी में किया जोरदार स्वागत

 

– अब विधानसभा में उठेगी मजदूरों की आवाज : जसविंदर चौधरी

 

बद्दी\सचिन बैंसल: नालागढ़ उपचुनाव में भारी बहुमत से विजय होकर विधानसभा पहुंचे विधायक एवं इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा का बद्दी पहुंचने पर यूथ इंटक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। शिमला के लिए निकले नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा बद्दी स्थित यूथ इंटक कार्यालय पहुंचे। जहां यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान व इंटक मीडिया प्रभारी ओम शर्मा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया व उन्हें पुष्पगुच्छ तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया।

विधायक हरदीप बावा ने इस दौरान प्रदेश हाईकमान व नालागढ़ की प्रबुद्ध जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा के युवाओं को रोजगार, नालागढ़ में सड़कों का रखरखाव व स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बावा ने कहा के नालागढ़ की जनता को उन से बहुत उम्मीदें हैं और वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे  यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने कहा के इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा का विधानसभा पहुंचना नालागढ़ की जनता के साथ साथ श्रमिक ओर मजदूर वर्ग के लिए संजीवनी है। चौहान ने कहा के अब विधानसभा में नालागढ़ की जनता के साथ साथ मजदूर व कामगारों की आवाज भी विधायक एवं इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा के माध्यम से उठेगी।  इंटक के प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम शर्मा ने कहा के नालागढ़ में धनबल की हार और जनबल की जीत हुई है। इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा के विधानसभा पहुंचने से नालागढ़ के विकास को पंख लगेंगे ओर कामगारों की समस्याओं का भी अब मजबूती से समाधान होगा।

 इस मौके पर यूथ इंटक अध्यक्ष जसविंदर चौहान, इंटक के प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी, बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव संजू, पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल, युवा इंटक प्रदेश सचिव अभिषेक ठाकुर, इंटक सचिव राजन गोयल, युवा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष शिव चौधरी, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल मैहरा, बीबीएन इंटक सचिव वरुण कालिया, यूथ इंटक उपाध्यक्ष कृष्ण, सचिव रविन्द्र कुमार, पृथ्वी कौशल, लक्की, अरुण, अक्षय, राज, अनिल, सन्नी, यूथ कांग्रेस महासचिव केवल चौधरी, सुरेंद्र चौधरी नीटू, दिलवर खान, गुरदेव चौधरी बिल्ला, मखन्न चौधरी, गुरपाल चौधरी, अक्षय ठाकुर, गुरदेव, बब्बू, सुभाष कुमार यादव, संदीप कुमार समेत भारी संख्या में इंटक, यूथ इंटक व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *