पंचकूला। शहर से एक मनचले आशिक से नाराज युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां, युवती की हालात गंभीर देखते हुए सेक्टर 6 अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने युवती की हालात ज्यादा खराब होने पर आईसीयू में भर्ती किया है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का बयान लेने चाहा, लेकिन होश में होने के कारण युवती ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर बनती कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवती को मनचले आशिक ने घर में घुसकर मारपीट व जबदस्ती करने की कोशिश की थी तो इसके बाद पुलिस को कंप्लेट देने गए। तब पुलिस ने उस कंप्लेट में कोई करवाई नहीं की। तीन दिन बीतने के बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की। तब जाकर पंचकूला पुलिस अस्पताल पहुंची है।
मामले बारे सेक्टर 16 के चौन्की इंचार्ज मान सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि एक युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की कंप्लेंच आई थी। जिस पर चौंकी मुलाजिम मौके पर गये थे। लेकिन युवती का बयान लेने पर युवती होश में न होने के कारण बयान नहीं ले सकी। जो होगा उसके ऊपर करवाई की जाएगी। इससे पहले हमारे पास कोई कंप्लेंट नहीं आई है।