नई दिल्ली : सहारनपुर के घुन्ना बिजलीघर पर बिजनेस प्लान के तहत होने वाले काम की वजह से 18 से 20 अक्टूबर तक कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजलीघर हाकिमपुरा के अंतर्गत सभी 11 केवी फीडर रमजानपुरा हाकिमपुरा विश्वासनगर बिशनपुरा शकलापुरी गणपति विहार और गोपालपुरा के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी।
घुन्ना बिजलीघर के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-प्रथम विजय कुमार ने बताया कि बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हाकिमपुरा पर 33 केवी लाइन के पुराने व जर्जर पोलों को बदलने एवं उपकेंद्र के अनुरक्षण कार्य के लिए 18 अक्टूबर को कराया जाना है।