तंत्र-विद्या के चक्कर में स्कूल प्रबंधन ने मासूम की चढ़ाई बलि, लोगों में मची खलबली

तंत्र-विद्या के चक्कर में स्कूल प्रबंधन ने मासूम की चढ़ाई बलि, लोगों में मची खलबली तंत्र-विद्या के चक्कर में स्कूल प्रबंधन ने मासूम की चढ़ाई बलि, लोगों में मची खलबली

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, कक्षा दो के बच्चे की स्कूल परिसर में तंत्र-विद्या के चलते हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पूरे इलाके में इलाके में खलबली सी मच गई थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड बारे खुलासा करते हुए स्कूल प्रबंधक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए, जिससे पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।

स्कूल प्रबंधक के पिता ने ही यह सब करवाया था। वो भी सिर्फ इसलिए ताकि उनका स्कूल तरक्की कर सके। इस बीच स्कूल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान कर देने वाली हैं। वैसे तो स्कूल के गेट पर कुछ अच्छा और मोटिवेशन वाली बातें लिखी होती हैं लेकिन हाथरस केसहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय के गेट पर जो चीज टंगी हुई है। वो काफी डरावनी है। गेट पर एक कपड़े की बनी हुई गुड़िया टंगी हुई है।

हॉस्टल में रहकर कृतार्थ करता था पढ़ाई
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 2 के 11 वर्षीय छात्र कृतार्थ पुत्र श्रीकृष्ण निवासी चुरसेन थाना चंदपा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। जब सोमवार की सुबह उसके परिवार के लोगों को स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने यह सूचना दी कि कृतार्थ की तबीयत खराब है। इस पर जब उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे तो कृतार्थ उन्हें नहीं मिला था। जिसके बाद हॉस्टल संचालक दिनेश बघेल से कृतार्थ के बारे में पूछा था तो उसने इन लोगों को गुमराह किया और वह यह कहता रहा कि वह कृतार्थ को उपचार करने के लिए ले गया है। थोड़ी देर बाद इन लोगों ने सादाबाद के निकट दिनेश बघेल को उसकी कार सहित पकड़ लिया था। कार की पिछली सीट पर छात्र कृतार्थ की शव पड़ा हुआ था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण ने स्कूल संचालक दिनेश बघेल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्र कृतार्थ के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि छात्र की गला दबाकर हत्या की गई थी उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *