श्रीराम मंदिर और थाने को बम से उड़ाने की मिली धमकी

श्रीराम मंदिर और थाने को बम से उड़ाने की मिली धमकी श्रीराम मंदिर और थाने को बम से उड़ाने की मिली धमकी

लखनऊः राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित एक रेस्टोरेंट में श्रीराम मंदिर व थाने को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में देश विरोधी नारे, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने समेत अन्य आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं। एक युवती का नंबर भी लिखा है। पुलिस ने युवती से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि कोई इस तरह के पत्र कई दिनों से अलग-अलग जगह फेंक रहा है। दो दिन पूर्व युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीतापुर रोड पर चंद्रिका देवी मार्ग द्वार के सामने पाल रेस्टोरेंट है।

गुरुवार सुबह रेस्टोरेंट खोलने पर दरवाजे के पीछे दो पत्र मिले। पत्र में लिखा था कि बीकेटी थाने को बम से उड़ा दूंगी। पत्र में जोया खान व जुबेर खान का नाम लिखा है। बीकेटी के अनमोल सिंह ने बताया एक माह पहले भी उनके दरवाजे इसी तरह का पत्र मिला था। छह दिन पूर्व भी उनकी कार के ऊपर धमकी भरा पत्र मिला था। सभी मामलों की सूचना पुलिस को लगातार दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी पर्चों पर एक ही युवती का मोबाइल नंबर लिखा गया है। प्रारंभिक जांच में किसी शरारती तत्व द्वारा युवती को बदनाम करने या आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से इस तरह के पत्र फेंके जा रहे हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *