जालंधरः मंडी में 7.50 लाख की हुई लूट, देखें वीडियो

जालंधरः मंडी में 7.50 लाख की हुई लूट, देखें वीडियो जालंधरः मंडी में 7.50 लाख की हुई लूट, देखें वीडियो

जालंधर :  मकसूदा सब्जी मंडी से एक कारोबारी से तेजधार हथियारों के बल पर करीब साढ़े 7 लाख रुपए की लूट हुई है। मकसूदां सब्जी मंडी के टाइगर एजेंसी (ग्रॉसरी और मिल्क प्रोडक्ट बेचते हैं) के मालिक से ये वारदात गुरुवार को आधी रात करीब 12 बजे हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात कारोबारी के बयान दर्ज कर लिए थे। टाइगर एजेंसी के मालिक विक्की ने कहा- रोजाना एजेंसी बंद करते हुए रात के 11 बज जाते हैं। मगर गुरुवार को काम ज्यादा होने के कारण ज्यादा लेट हो गया था। रात करीब 12 बजे विक्की अपनी दुकान से करीब 20 कदम दूर अपनी एंडेवर कार में बैठने लगा। इस दौरान उन्होंने रुपए वाला बैग कार के अंदर रख दिया।उसने कार का गेट खोल कर अपने वर्कर को किसी काम से बुलाया था। इतने में एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया। विक्की ने बताया कि पहले तो लगा कि उक्त लड़का उसका जानकार है। मगर फिर एकदम से उसने अपने साइड से तेजधार हथियार निकाल लिया और हमला करने की धमकी देने लगा। इस दौरान उन्होंने रुपए वाला बैग कार के अंदर रख दिया।

उसने कार का गेट खोल कर अपने वर्कर को किसी काम से बुलाया था। इतने में एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया। विक्की ने बताया कि पहले तो लगा कि उक्त लड़का उसका जानकार है। मगर फिर एकदम से उसने अपने साइड से तेजधार हथियार निकाल लिया और हमला करने की धमकी देने लगा। इसके बाद तीन अन्य साथी भी आ धमके और कार के अंदर पड़ा पैसे वाला थैला लेकर फरार हो गए। थैले में करीब साढ़े 7 लाख रुपए कैश, मोबाइल फोन और एजेंसी के अंदर की कुछ चाबियां थी। विक्की ने पुलिस को बताया कि जो लुटेरा सबसे पहले आया था, उसने मास्क नहीं लगाया हुआ था। जबकि जो तीन बाद में आए, उनके मुंह ढ़के हुए थे। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन चार युवक मुंह ढ़के हुए काफी देर से उनकी दुकान के आसपास घूम रहे थे। सभी की उम्र ज्यादा नहीं थी। पुलिस एरिया के सीसीटीवी खंगाल रही है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *