चंडीगढ़ः वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, अमृतपाल सिंह की पत्नी की भी जांच शुरू हो गई है। सूत्रों अनुसार अमृतपाल की पत्नी व ब्रिटेन की एनआरआई लड़की किरनदीप पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि गुप्त तरीके से हुए विवाह की पुलिस जांच कर रही है। अमृतपाल की एनआरआई पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच की जा रही है। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि किसी ने भी अमृतपाल की पत्नी का चेहरा नहीं देखा क्योंकि अमृतपाल ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि मेरी निजी जिंदगी को निजी रहने दें।
बता दें कि 10 फरवरी को अमृतपाल ने अपने पैतृक गांव जल्लूपार खेड़ा में किरनदीप कौर से शादी की थी। गत दिवस पंजाब पुलिस ने 6 आपराधिक मामलों में वांछित ‘वारिस पंजाब दे’ के कार्यकत्ताओं के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखी और राज्य में शांति तथा कानून-व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए गिरफ्तारियां भी की हैं। अमृतपाल सिंह के चाचा व ड्राइवर ने गत देर रात पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद यह आंकड़़ा 114 तक पहुंच गया है।