ऊना /सुशील पंडित: देश में हो रही भारी बारिश व खराब मौसम का असर रेलवे लाइनों पर भी देखने को मिलने लगा है। दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत व हिमाचल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें दो दिन से प्रभावित हैं।वहीं पुरानी दिल्ली से रात को ऊना पहुंचने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन भी शनिवार रात नहीं पहुंची। आनंदपुर साहिब व नंगल सहित अन्य जगहों में रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने सभी ट्रेनों को रद्द किया हैं।3
रेल विभाग ऊना के अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन भी रेल सेवा प्रभावित हुई हैं।साबरमती, दिल्ली, सहारनपुर व अंबाला से ऊना को आने वाली अधिकतर ट्रेनें चंडीगढ़ से चलाई जा रही है।उन्होंने बताया कि ऊना रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन आने व जाने वाली आठ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा हैं।
