पलामूः दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर कोनवाई में यह हादसा हुआ। वीरवार रात यात्री बस और स्कूटी की टक्कर हो गई।मृतक की पहचान तरहसी के बेदानी निवासी अमित कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। घटना के समय अमित स्कूटी से तरहसी से पांकी अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। कोनवाई में विपरीत दिशा से आ रही शिव शंकर बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अमित की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त अमित के परिजन एक शादी समारोह में रांची गए हुए थे। अमित रांची मॉल में नौकरी करता था और उनकी खुद की शादी भी मात्र दो महीने पहले हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रांची से पांकी के लिए रवाना हो गए। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और स्कूटी को जब्त कर लिया है। शव को थाने ले जाया गया है। दुर्घटना में शामिल बस पांकी से डालटनगंज की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।