होशियारपुरः जिले की चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव बाड़ियां खुर्द के ग्रामीण गांव में हो रहे अवैध खनन से तंग आ चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वह अवैध खनन को रोकने का कई बार प्रयास कर चुके हैं, लेकिन माफिया लगातार अपनी चालों में सफल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि होशियारपुर के बाड़ियां खुर्द हलका चब्बेवाल से पूर्व विधायक एवं मौजूदा आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल का पसंदीदा गांव है और डॉ. को भी अवैध माइनिंग को लेकर कुछ कदम उठाने चाहिए। ग्रामीणों और सरपंच का कहना है कि जब भी वे उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो खननकर्ता अपना आक्रामक रुख अपना लेते हैं।
जानकारी देते अमरीक सिंह निवासी बाड़ियां खुर्द ने बताया कि पंचायत की जगह पर बड़े स्तर पर अवैध रूप से माइनिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि इस माइनिंग में जहां बाहर के लोग शामिल हैं, वहीं गांव के भी कुछ लोग भी उनका साथ देते हैं। पंचायत ने कई बार इनको रोकने की कोशिश की है, लेकिन वह चोरी छिपे माइनिंग का काम करते रहते हैं। इसको लेकर गांव में एक बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन माइनिंग करने वाले कहते हैं कि हम लाखों रुपए माइनिंग करने के लिए देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गांव की इस जमीन को काफी नुक्सान हो रहा है जिसे रोकना चाहिए।
वहीं हरमिंदर सिंह ने कहा कि गांव में माइनिंग करने वाले सुबह करीब 4 बजे से शुरू हो जाते हैं, हमने कई बार उनको रोकने की कोशिश की है, लेकिन छापा मारने पर वह मौके से फरार हो जाते हैं। उन्होंने माइनिंग विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई कि इस तरह की माइनिंग को रोका जाना चाहिए, ताकि गांव की जमीन को बचाया जा सके, नहीं तो हम कड़ी कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।