27 से 29 जून तक सभी व्यापारी ग्रीष्मकालीन अवकाश पर रहेंगे
ऊना/सुशील पंडित: ऊना शहर में नववर्ष के दौरान लगनी वाली सेल इस बार नहीं लगेगी। यह निर्णय ऊना व्यापार मंडल ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक के दौरान लिया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान प्रिंस राजपूत ने की, जबकि बैठक में प्रदेश के चेयरमैन अश्वनी जैतिक विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं, हाल ही में डबल हेलमेट को लेकर पेश आ रही दिक्कतों व ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर चर्चा की गई।
प्रधान प्रिंस राजपूत ने कहा कि ऊना शहर में नव वर्ष के दौरान व्यापारियों द्वारा भारी सेल का आयोजन किया जाता था, जो कि इस वर्ष से नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों की वजह से लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऊना का पैसा सारा बाहर चला जाता है, ऐसे में नव वर्ष के दौरान लगने वाली सेल को नहीं लगाने का फैसला लिया है। ये सेल कब लगेगी, इसको लेकर सभी व्यापारी चर्चा करेंगे। व्यापार मंडल के महासचिव रघु पुरी ने कहा कि वर्तमान में लागू डबल हेलमेट की अनिवार्यता से आम जनता को काफी असुविधा हो रही है। प्रशासन द्वारा दोपहिया वाहनों पर चालक और सवार दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है, लेकिन यह नियम छोटे दुकानदारों, घरेलू महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए व्यवहारिक नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि स्थानीय परिस्थितियों और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए कम दूरी की यात्रा करने वालों को सिंगल हेलमेट की छूट दी जाए। रघु पुरी ने बताया कि सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 27 से 29 जून तक सभी व्यापारी ग्रीष्मकालीन अवकाश पर रहेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी प्रमोद वर्मा, उपप्रधान नवीन पुरी, कपड़ा प्रधान सोमनाथ कौशल, टेलर यूनियन चेयरमैन दविंद्र कुमार, प्रधान सुरजीत सैणी, उपप्रधान ठाकुर भाग सिंह, महासचिव हेमंत कुमार, कास्मेटिक प्रधान तरूण पुरी, चेयरमैन संजीव कुमार, शू एसोसिएशन चेयरमेन रविंद्र अरोड़ा, प्रधान राघव पुरी, रेडिमेट चेयरमैन रमेश मेहता, सलाहकार पंकज पुरी, उपप्रधान नीरज पुरी, पंकज अरोड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल गैर राजनीतिक संगठन व्यापार मंडल के महासचिव रघु पुरी ने कहा कि ऊना का व्यापार मंडल एक पूर्णत: गैर-राजनीतिक संगठन है, जिसका उद्देश्य केवल व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल में शामिल सभी व्यापारी अपने-अपने व्यक्तिगत राजनीतिक विचार रखते हैं, लेकिन व्यापार मंडल की गतिविधियों में राजनीति का कोई स्थान नहीं होता। प्रदेश में सरकार चाहे किसी भी राजनीतिक दल की हो, व्यापार मंडल सदैव एकजुट रहकर सभी व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करता रहेगा।