नई दिल्लीः 14 साल के लंबे करियर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। यह ऐलान किसी ओर ने नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल कियाहै। उन्होंने लंबे करियर में कीवी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई और अपनी दमदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़े। वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वह भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हों, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
मार्टिन गप्टिल ने अपने संन्यास पर बोलते हुए कहा कि एक छोटे बच्चे के रूप में न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरा सपना था और मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलकर भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैं टीम के साथ बनाई गई यादों को हमेशा संजोकर रखूंगा। मैं अपने टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से मार्क ओ’डोनेल को, जिन्होंने अंडर 19 स्तर से मुझे ट्रेनिंग दी और मेरे करियर में लगातार सपोर्ट करते रहे।
एक खास धन्यवाद मैनेजर लीन मैकगोल्ड्रिक को भी जाना चाहिए। मेरी पत्नी लौरा और हमारे बच्चों हार्ले और टेडी को भी थैंक्स। ये सभी खेल में आने वाले उतार-चढ़ाव में मेरे सपोर्टर रहे और हमेशा मेरे साथ बने रहे। मैं इनका सदैव आभारी रहूंगा। सबसे आखिरी में उन्होंने फैंस को भी धन्यवाद दिया। गुप्टिल ने अपने करियर में 23 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए और सीमित ओवरों के प्रारूप में अपना जलवा बिखेरा था। गुप्टिल न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 122 मैचों में 3531 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 7346 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में वह न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रॉस टेलर और स्टेफन फ्लेमिंग हैं।
गुप्टिल न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाया है। उन्होंने यह उपलब्धि 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी। उस साल के अंत में वह आईसीसी की वर्ल्ड वनडे एकादश में जगह बनाने में सफल रहे थे। गुप्टिल ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं जिसमें 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 237 रनों की रिकॉर्ड पारी भी शामिल है। यह विश्व कप में किसी बल्लेबाज का निजी सर्वोच्च स्कोर है और वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। गुप्टिल ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन और 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 180 रन की पारियां खेली थी।
टी20 में गुप्टिल ने 2 यादगार शतक लगाए हैं। उन्होंने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 69 गेंदों पर नाबाद 101 रन और 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। गुप्टिल ने टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया है और 47 मैचों में 2586 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने तीन शतक लगाए हैं और टेस्ट में उनका निजी सर्वोच्च स्कोर 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 189 रन बनाना रहा है। इसके अलावा गुप्टिल ने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 109 रन और 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 156 रन बनाए हैं।