Chandigarh Airport का GM बताकर नौसरबाज ने ठगे लाखों

लुधियाना: आज कल साइबर ठगी के मामले देखने को ज्यादा मिल रहे है। लेकिन कुछ नौसाबाज अभी भी सक्रिय है जो लोगो को ठगने के नए – नए अंदाज अपनाने से बज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला साणे आया है। जिसमे एक व्यक्ति ने खुद को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जनरल मैनेजर बताकर लाखो की ठगी मार ली।

पीड़ित राम नगर निवासी लवली जैन द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत मे बताया कि वह एक एनजीओ का सदस्य है। जो मरीजों को खून की व्यवस्था करने में मदद करि है। आरोपी राजगुरु नगर निवासी अर्शदीप सिंह को अपने रिश्तेदार के लिए एक यूनिट खून की जरूरत थी। आरोपी एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उसके संपर्क में आया।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *