पंजाब के बठिंडा में चार दिन पहले गायब हुई 15 साल की लड़की का शव उसके घर के पीछे खुदाई करके बनाई गई पानी की टंकी से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 15 साल की लड़की कक्षा दस में पढ़ती थी।
मामला बठिंडा के गांव चक अतर सिंह वाला का है। यहां के रहने वाले एक परिवार ने आज सहारा जन सेवा संस्था के पदाधिकारियों को जानकारी दी कि उनके घर के पीछे करीब 10 फुट गहरा गड्ढा खोदकर पानी स्टोरेज करने के लिए बनाए गए टैंक से उनकी नाबालिग लड़की का शव मिला है। इस सूचना के बाद संस्था के पदाधिकारी राजिंदर कुमार और संदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर पहुंची थाना नंदगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चार दिन से की जा रही थी लड़की की तलाश
थाना नंदगढ़ के एएसआई युसूफ मुहम्मद ने बताया कि 26 दिसंबर को मृतक नाबालिग लड़की मन्नू कौर के पिता सुखपाल सिंह ने थाने में शिकायत दी कि उसकी बेटी 25 दिसंबर को बिना बताए घर से चली कहीं गई है। तभी से परिजन और पुलिस लापता लड़की की तलाश कर रहे थे। आज सुबह हमें सूचना मिली कि मन्नू कौर का शव उसके घर के पीछे बनाए गए पानी के टैंक में पाया गया है।
पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय मृतक मन्नू कौर कक्षा दस में पढ़ती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बता दें कि परिवार के लोगों ने पानी स्टोरेज करने के लिए अपने घर के पीछे जमीन में गड्डा खोदकर एक टैंक तैयार किया था।