बाथु बना सासद खेल महाकुंभ क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता

बट को हराकर जीता फाइनल

ऊना/सुशील पंडित : हरोली विधानसभा मे चल रहे सासंद खेल महाकुम्भ का समापन शुक्रवार को पीसीपीए स्टेडियम मे हुआ जिसका समापन प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता प्रो राम कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया, फाइनल मैच मे बाथु की टीम ने बट क्लाँ की टीम को रनो से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. आज के फाइनल मैच मे पहले बल्लेवाजी करते हुए बाथु की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 136 रनो का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बट क्लाँ की टीम 67 रनो पर सिमट गयी. वही बट की टीम से शिव कुमार को मैन ऑफ़ सीरिज भी घोषित किया गया।

इस मोके पर हरोली भाजपा मंडल के अध्यक्ष अनीता जसवाल, हरोली बीत से अध्यक्ष अशोक छेत्रा, कुलविंदर राणा, परमजीत जसवाल, रजत राणा, अरुण गुज्जर, हनु राणा, अमित कटवाल, सचिन कपिला सहित अन्य भी मौजूद थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *