लुधियानाः पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बुड्डा नाला, किसानों पर लगाई गई धारा 307, कंगना रणौत की इमरजेंसी फिल्म सहित अन्य मुद्दों पर बात की। दरअसल, राजा वडिंग, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, प्रदूषण बोर्ड के एससी, एनजीओ के अधिकारियों और जोरवाल और दिशा कमेटी एडमिनिस्ट्रेटर के साथ स्मार्ट सिटी और बुड्डे नाले को लेकर मीटिंग की गई। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए राजा वडिंग ने कहा कि आज सांसद अमर सिंह ने स्मार्ट सिटी को लेकर 950 करोड़ रुपए को लेकर समीक्षा की गई।
जिसमें 150 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट प्रोसेस में है। वहीं बुड्डा नाले को लेकर कहा कि उसकी भी समीक्षा की गई, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि कांग्रेस प्रशासन के काम से संतुष्ट नहीं है। जिसको लेकर डीसी साहिब से बात की गई और आने वाले दिनों में बुड्डे नाले को लेकर मीटिंग की जाएगी। वडिंग ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में काफी कमियां पाई गई है। प्रदूषण बोर्ड केएससी और एनजीओ के अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने मनरेगा स्कीम को लेकर कहा कि इस स्कीम में करीब 1 लाख लोग रजिस्ट्रर है, लेकिन 50 प्रतिशत लोगों को ही रोजगार मिल रहा है।
100 दिन का रोजगार केवल एक प्रतिशत लोग ही फायदा ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम में कम से कम 90 हजार हाउस सोल्ड को काम देना होगा, वहीं 100 दिन के रोजगार में कम से कम 60 से 70 प्रतिशत लोगों को स्कीम का फायदा मिलना चाहिए। हालांकि स्कीम 100 प्रतिशत लोगों को ही मिलना चाहिए। वहीं स्कीम के तहत जो बेरोजगारी भत्ता है वह एक भी व्यक्ति को नहीं मिल रहा है। वडिंग ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिड डे मिल को लेकर गुजारिश की है कि अगर खाना रिफाइंड की जगह मस्टड ऑयल में पकाया जाए तो अच्छा होगा।
देहात स्किल सेंटर के 13 सेंटरों में 8 खाली पड़े हुए है, जिस पर काम शुरू करने के लिए बात की गई। 3 सालों से बंद पड़े धांधरा कलस्टर को आने वाले महीने में चलाने की अपील की गई है। अगर उससे पैसा आता तो सरकार को काफी कमाई हो सकती थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुड्डा नाला को लेकर अगर उन्हें केंद्र से मिलना पड़े तो वह मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर कंगना की इमरजेंसी फिल्म को लेकर वडिंग ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह एजेंडा भाजपा का है और भाजपा द्वारा स्क्रीप्ट को तैयार करके फिल्म बनाई जाती है और कांग्रेस लीडर के बारे कहानियां चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों से देश का माहौल खराब होता है।
सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर वडिंग ने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया तो पंजाब के लोगों ने यह बर्दाश नहीं करना। ऐसे में ना पंजाब और केंद्र सरकार को लोगों ने माफ करना है और ना ही भगवान ने माफ करना है। वहीं पीएम मोदी के पंजाब दौरे की सुरक्षा में चूक के मामले में किसानों पर 307 धारा लगाए जाने को लेकर कहा कि इस तरह पंजाब के लोगों ने आपकों बर्दाश नहीं करना। उन्होंने पंजाब सरकार को इस धारा को हटाने की अपील की है।