मोहालीः पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 यानी टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बना दिया है। 18वें सीजन के लिए अय्यर पंजाब के 17वें कप्तान बने। इससे पिछले सीजन यानी 2024 के आईपीएल में शिखर धवन पंजाब की कमान संभालते हुए नजर आए थे। इसके अलावा सीजन में सैम कर्रन और जितेश शर्मा में टीम का कमान संभाली थी। पंजाब किंग्स ने पहले सीजन यानी 2008 में युवराज सिंह को कप्तान बनाया था। युवी ने टीम के लिए 29 मैचों में कप्तान की।
इसके बाद श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पंजाब ने कप्तानी की कमान सौंपी। संगकारा ने 13 मैचों में पंजाब की कप्तानी की। इसी तरह अलग-अलग खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी दी गई। जैसे कि युवराज सिंह, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी, जॉर्ज बेली, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, रवि अश्विन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा पंजाब की कमान संभाल चुके है। वहीं अब श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के 17वें कप्तान चुने गए है।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। इस कीमत के साथ अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इस बार पंजाब श्रेयस अय्यर के साथ पहला खिताब जीतने की तरफ जरूर देखना चाहेगी। पिछले सीजन यानी आईपीएल में 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। पंजाब ने 14 लीग मैचों में 5 में जीत दर्ज की थी और 9 में हार झेली थी। इस प्रदर्शन के बाद टीम ने प्वाइंट्स में 9वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट समाप्त किया था।