नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अहम खुलासा किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के यूक्रेन शांति प्रस्ताव पर रुस के राष्ट्रपति के साथ अच्छी बातचीत हुई है। ट्रंप ने यह दावा किया है कि डेलीगेशन से बातचीत के दौरान यह पाया गया कि व्लादिमीर पुतिन भी युद्ध खत्म करना चाहते हैं।
बुधवार को अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पांच घंटे तक लंबी बातचीत की। दोनों दिग्गजों में बात साल 2022 में शुरु हुए यूक्रेन-रुस के विवाद को खत्म करने के लिए थी।
युद्ध को खत्म करना चाहते हैं पुतिन
अमेरिका के राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस में मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि पुतिन की कल जेरेड कुशनर और स्टीव व्हिटकॉफ के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। उस मीटिंग में क्या निकला यह तो मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि टैंगों के लिए दो लोगों की जरुरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि वह युद्ध खत्म करना चाहते हैं और उनका यह मानना था।
कुछ मुद्दे अभी नहीं सुलझे
केमलिन के सीनियर सलाहाकर ने बुधवार को कहा कि यह मीटिंग लड़ाई शुरु होने के बाद से वाशिंगटन और मॉस्को के बीच में सबसे बड़ी बातचीत में से एक थी। इलाके के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं हुआ है। ट्रंप ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल ने समझौते के संभावित रास्तों पर विचार किया है परंतु अभी भी कुछ मुद्दे ऐसे हैं जो अनसुलझे हैं। ट्रंप ने यह दावा किया है कि यूक्रेन के मसले को हल करने के वो काफी करीब है हालांकि उनका यह भी कहना है कि अभी काफी काम किया जाना है।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से पहले पुतिन ने शांति प्रक्रिया में यूरोप की भूमिका की भी आलोचना की थी। उन्होंने यह आरोप लगाया था कि यूरोपीय देशों ने ऐसे प्रस्ताव भेजे हैं जिनका एक ही मकसद है पूरी शांति प्रक्रिया को रोकना।